असाधारण कलाकार इरफान खान का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर, जानिए किसने क्या-क्या कहा

Share

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता इरफान खान का बुधवार की सुबह 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित थे। उनकी मौत की खबर सबसे पहले फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने सोशल मीडिया पर दी। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध और सदमे में हैं। अभिनेता इरफान खान के निधन पर सभी फिल्म अभिनेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

बुधवार की सुबह निर्देशक शूजित सरकार ने ट्विटर पर लिखा-मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे .. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना.. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में हर संभव मदद की। शांति और ओम शांति।’
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा-‘इरफान खान के निधन की खबर मिली। यह सबसे ज्यादा बेचैन करने वाली और दुखद खबर है। एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया में एक महान योगदानकर्ता, हमें जल्द ही छोड़ गए। प्रार्थना और दुआ।’
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने लिखा-‘बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं। ‘
अनुपम खेर ने एक बड़ा वीडियो संदेश भी साझा किया और लिखा-‘एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान। इरफान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’
अभिनेता अक्षय कुमार ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-‘ऐसी भयावह खबर… हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे!’
अभिनेता अजय देवगन ने लिखा-‘इरफान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी  पत्नी और बेटे  के प्रति गहरी संवेदना। भगवान इरफान की आत्मा को शांति दे !’
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया -‘मेरे प्रिय मित्र इरफान खान के निधन से गहरा दुख हुआ। इरफान बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अच्छे व्यक्ति थे, जिसने अपनी शानदार प्रतिभा के साथ भारतीय सिनेमा को अविश्वसनीय ऊंचाइयों पर पहुंचाया। पूरा उद्योग दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ  खड़ा है। तुम बहुत याद आओगे!’
अभिनेत्री काजोल ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया-‘इरफान खान की मौत की खबर से दुखी हूं। मेरी दिल से दुआ है कि उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत मिले!’
फिल्मेकर शेखर कपूर ने लिखा-‘इरफान एक ऐसे अभिनेता थे, जिनके साथ हर निर्देशक काम करना चाहता था। उनके जाने का बहुत दुख है।’
अभिनेता कमल हसन ने लिखा-‘आपकी अभिनय का कायल रहा हूं। आप बेहतरीन कलाकारों में थे। भगवान आपके परिवार को हिम्मत दे।’
प्रियंका चोपड़ा ने इरफान के साथ अपनी फिल्म ‘सात खून माफ’ से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘आपके द्वारा किया गया करिश्मा सचमूच जादू था। आपने हममे से बहुतों को प्रेरित किया। इरफान खान आपको सच में हमेशा बहुत याद किया जाएगा। परिवार के प्रति संवेदना।’

बेहद साधारण से दिखने वाले इरफान खान ने फिल्म के क्षेत्र में बहुत असाधारण रोल निभाए हैं। मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले इरफान खान ने अपने कैरियर की शुरूआत थियेटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी।  इसलिए उनका अभिनय और संवाद अदायगी काफी हटकर थी और लोग उसे पसंद करते थे। वर्ष 2017 में इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। उसी साल जून माह में इरफान काम को बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी। पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी। इस साल के शुरू में उनकी तबीयत ठीक नहीं थी जिस कारण उन्होंने फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का प्रमोशन नहीं किया था, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी।

इरफान खान आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए थे, जो 13 मार्च को रिलीज हुई थी। हालांकि लॉकडाउन के चलते यह फिल्म सिर्फ दो दिन ही सिनेमाघरों में चल पाई। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान ने फैंस के लिए यू-ट्यूब पर अपना इमोशनल मैसेज छोड़ा था। उन्होंने कहा था-‘हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार। मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर, ये फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत खास है। सच…यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवांटेड मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तिला कर दी जाएगी।’

इरफान की चर्चित फिल्में रहीं- ‘मकबूल’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘करीब-करीब सिंगल’, ‘कारवां, ‘मदारी’, ‘बिल्लू बारबर, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ब्लैक मेल’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘तलवार’, ‘हासिल’,’स्लडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘हिंदी मीडियम’ । ‘पान सिंह तोमर’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान भी दे चुकी है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही उनकी मां सईदा बेगम का निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते उनका जयपुर पहुंच पाना संभव नहीं था। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपनी मां के अंतिम दर्शन किए थे।