नई दिल्ली :- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना की वजह से लॉकडाउन बढ़ने से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कई सारे राहत उपायों की घोषणा की है। आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की है लेकिन रिवर्स रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 3.75 फीसदी किया है। हालांकि रिजर्व बैंक गवर्नर ने वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ रेट 1.9 फीसदी का अनुमान जताया है।
आरबीआई गवर्नर की प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें:-
- आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 3.75 फीसद किया।
- नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक के लिए आरबीआई ने राहत की घोषणा की।
- नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50 हजार करोड़ की मदद।
- नाबार्ड को स्पेशल रिफाइनेंस के तहत 25 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।
- आरबीआई ने कहा एलटीआरओ की रकम से बैंक विभिन्न एनबीएफसी की करें।
- नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक के लिए आरबीआई ने राहत की घोषणा की।
- एटीएम 91 फीसदी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।