नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को पांच कोरोनावायरस संक्रमित मिले इसके बाद जनपद में संक्रमितों की संख्या 134 पहुंच गया। वहीं 55 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकत्साधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि मंगलवार को 190 लोगो की रिपोर्ट आई थी जिसमें से 185 निगेटिव और पांच पॉजिटिव थे। सेक्टर 34 के रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। 18 वर्षीय एक युवती जो सेक्टर 50 की रहने वाली है जो संक्रमित मिली है। सेक्टर 15 में रहने वाले 18 वर्षीय एक युवक में भी कोरोना संक्रमण मिला है। 71 वर्षीय एक महिला जो कि सेक्टर 93ए की रहने वाली है वो और ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर की 50 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली है।
दीपक ओहरी ने बताया कि सभी संक्रमितों को अलग अलग जगह पर इलाज किया जा है। अभी तक जिले में 55 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 79 मरीज अभी एक्टिव हैं। वह भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।