Ghaziabad : कैला भट्टा की एक महिला कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले हुई थी डिलीवरी

Share
  • सीएमओ ने मामले की पुष्टि की, नंद्रग्राम के निजी अस्पताल में दिया था बच्चे को जन्म।

गाजियाबाद। कैला भट्टा में रहने वाली एक महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला ने दो दिन पहले ही नंद्रग्राम स्थित हेल्थ केयर नाम के एक निजी अस्पताल में (आॅप्ररेशन से) बच्चे को जन्म दिया था। सीएमओ डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के साथ उसके नवजात को भी कोरोना पुष्टि की आशंका जताई है। फिलहाल, दोनों को एक साथ आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।

सीएमओ ने बताया कि बीती रात को महिला के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। निजी अस्पताल ने कोरोना की जांच कराई थी,जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ केयर निजी स्वास्थ्य अस्पताल को सील कर पूरे स्टॉफ की स्क्रीनिंग की जा रही है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पीड़ित महिला के कैला भट्टा स्थित घर पर पहुंच गई है और परिवार के कई लोगों को होम कवारंटीन में रखने की व्यवस्था करते हुए आसपास के पूरे इलाके को सेनेटाइनजर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इसे काफी गंभीर मामला बताया है।