नई दिल्ली :- दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम को भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी है। भूकंप के झटके 5 बजकर 46 मिनट पर महसूस किए और करीब पांच सेकेंड तक कम्पन बना रहा। इसका केंद्र पूर्वी दिल्ली के भूतल से आठ किलोमीटर की गहराई पर था।