नीति आय़ोग में डायरेक्टर स्तर का अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव, अधिकारीयों में मचा हडकंप, भवन सील

Share

नई दिल्ली :- कोरोना महामारी का संक्रमण अब केंद्र सरकार के सबसे अहम विभाग माने जाने वाले नीति आयोग में भी पहुंच गया है। यहां मंगलवार को एक अधिकारी के कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर पूरे भवन में हड़कंप मच गया। ऐहतियातन भवन को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।

नीति आयोग के उप चसिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने बताया कि आयोग का एक अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसके बाद पूरी तरह से कीटाणुशोधन और सैनिटाइजेशन के लिए 2 दिन तक भवन को सील कर दिया गया है। इस दौरान आवश्यक प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।

नीति आयोग के जिस अधिकारी को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, वह भवन के चौथे फ्लोर पर काम करते थे और डायरेक्टर स्तर के अधिकारी हैं। इस संबंध में नीति आयोग की ओर जारी बयान में कहा गया कि आज बिल्डिंग में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसकी सूचना सुबह 9 बजे अधिकारियों को दे दी गई है। नीति आयोग स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक सभी प्रोटोकाल का पालन कर रहा है और बिल्डिंग को सील कर दिया है।