नई दिल्ली। नई दिल्ली। चीन के बाहर कोरोना वायरस के प्रकोप और भारत में इसके मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में होने वाले अपने सबसे बड़े बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास, मिलन 2020, को स्थगित कर दिया, जो दो सप्ताह बाद होना था।
इस नौसैनिक अभ्यास में 40 देशों के भाग लेने की उम्मीद थी। अधिकारियों ने बताया, ‘सभी हिस्सेदारों और COVID-19 के फैलने से लगे यात्रा प्रतिबंधों’ को ध्यान में रखते हुए नौसैनिक अभ्यास को अभी स्थगित कर दिया गया है।
भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने 19 मार्च से होने वाले नौसैनिक अभ्यास को स्थगित कर दिया है। सभी देशों, जिन्हें इसमें भाग लेना था, उन्हें तत्काल प्रभाव से इस संदेश से अवगत कराया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि यह फैसला चीन के बाहर कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लिया गया है। बहुत से देश इस वायरस से प्रभावित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं और सरकार इसके प्रसार पर रोकने के लिए सभी पहल कर रही है।