NIRBHAYA CASE: सुप्रीम कोर्ट में आज निर्भया केस में दोषी विनय शर्मा की याचिका पर सुनवाई

Share

नई दिल्ली। निर्भया केस में दोषी विनय शर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। राष्ट्रपति द्वारा खारिज दया याचिका को विनय ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इससे पहले निर्भया गैंगरेप और मर्डर के मामले में चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने के लिए पीड़िता के माता-पिता और दिल्ली सरकार ने निचली अदालत का रुख किया है। कोर्ट में बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई। इससे पहले सात फरवरी को निचली अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें दोषियों को फांसी देने के लिए नई तारीख की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा था कि जब दोषियों को कानून जीवित रहने की इजाजत देता है, तब उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप है।’

बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए निर्भया की मां कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं। निर्भया के माता-पिता द्वारा एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें चारों दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी करने की मांग की गई थी। कोर्ट से बाहर आकर निर्भया की मां ने कहा कि न्यायाधीश दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहते और उन्हें समर्थन दे रहे हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से डेथ वारंट जारी करने की अपील करती हूं, क्योंकि पटियाला हाउस कोर्ट नए सिरे से डेथ वारंट जारी करने के मूड में नहीं है।