दादरी : चक्रसेनपुर गांव में गुरुवार रात कार सवार 4 लोगों ने पुरानी रंजिश की वजह से पिस्टल से 5 राउंड फायरिंग की। पीड़ित ने 4 लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित योगेद्र कुमार का कहना है कि दूसरे पक्ष से 2015 में मारपीट हुई थी। उसमें दोनों पक्ष के लोग जेल गए थे। बाद में समझौता हो गया था। दूसरे पक्ष के लोगों ने गुरुवार रात उनके भाई बिजेंद्र पर फायरिंग कर दी। इस मामले में एसेंट कार सवार अमित व मोहित समेत 4 लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। दादरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि 4 के खिलाफ रिपोर्ट कर ली गई है।