नोएडा। जिले के दो थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने सोमवार को बताया कि 54 वर्षीय मलखान सिंह थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में स्थित रजनीगंधा प्रॉपर्टी कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। बीती रात को ड्यूटी पर तैनात मलखान ने ऑफिस के अंदर लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले 20 वर्षीय युवक बबलू ने बीती रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई मुरली ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है।