यूपी भवन के बाहर जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी का डॉ. कफील खान की रिहाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन

Share

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल में बंद डॉ. कफील खान की रिहाई को लेकर जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुवार को जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य दिल्ली में स्थित यूपी भवन पहुंचे और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पोस्टर-बैनर लेकर भारी संख्या में यूपी भवन पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग की।

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे धरने को संबोधित करने के दौरान डॉ. कफील ने भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद 14 फरवरी को अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाही करते हुए काफील खान को मुंबई से गिरफ्तार कर मथुरा जेल में बंद कर दिया।