हापुड़ : बहादुरगढ़ के करीमपुर गांव में आई बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई। अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गोली चलाने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
करीमपुर में मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र के गांव नयाबांस से बरात आई थी। आरोप है कि रात में चढ़त के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग की। एक गोली बरात में आए जयवीर के 19 साल के बेटे सुधीर उर्फ सतीश के गले में लग गई। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सुधीर के चाचा रंजीत ने मामले में तहरीर दी है। बताया जाता है कि नयाबांस में भी आरोपित युवकों ने फायरिंग की थी। इसमें एक गोली घुडचढ़ी के लिए लाई गई घोड़ी को भी लग गई थी। हालांकि, इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई।