तूती बोलती थी एसपी-बीएसपी सरकार में बाबू की अथॉरिटी में

Share

ग्रेटर नोएडा: साढ़े चार लाख रुपये की पुरानी करंसी के साथ गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में शामिल ग्रेनो अथॉरिटी के बाबू रविंद्र का जलवा रहा है। एसपी और बीएसपी सरकार में इस बाबू की अथॉरिटी में तूती बोलती थी। वह डिविजन थर्ड में यादव सिंह के बेटे सनी के साथ तैनात रहा है। ग्रेनो अथॉरिटी के प्रॉजेक्ट विभाग में ठेके पर नौकरी पाने वाला अदना सा बाबू देखते ही देखते करोड़पति बन गया। सनी यादव के साथ रहने से उसका रुतबा बढ़ता चला गया। वह लखनऊ नंबर की यूपी 32 0001 नंबर फॉर्च्युनर में चलने लगा। चंद समय में ही उसने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बना ली। ग्रेटर नोएडा में वह कोठी, कई फ्लैट और दुकानों का मालिक बन गया। बाबू रविंद्र पुरानी करंसी के बदले में नई नोट देने का धंधा करने वाले गैंग में शामिल हो गया था।

ये लोग पकड़े गए

संजय निवासी सिकंदाबाद, सचिन ग्राम लडपुरा गौतमबुद्ध नगर, सोनू गांव सलेमपुर गुर्जर ग्रेनो, जनकराज गांव दाउदपुर ग्रेनो, रविंद्र कुमार सेक्टर-36 ग्रेनो, मनीष गांव मकौड़ा ग्रेनो, दीपक कुमार सेक्टर बीटा 2, देवेंद्र शर्मा निवासी भजनपुरा, दिल्ली, विवेक निवासी दिल्ली, मनोज,सेक्टर-137 नोएडा, रमेश सेक्टर बीटा-2 ग्रेनो पकड़े गए हैं।