MP: एयर क्राफ्ट क्रैश घने कोहरे के कारण, 2 पायलटों की मौत

Share

सागर। घने कोहरे के चलते मध्य प्रदेश के सागर में शुक्रवार रात एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो जाने से दो पायलट की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सागर से 14 किमी दूर ढाना हवाई पट्टी के पास ये हादसा हुआ है। आशंका यह जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण पायलट रनवे का अंदाजा नहीं लगा पाए और विमान गलत जगह पर लैंड कर दी। हादसे में ट्रेनर पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पायलेट पीयूष चंदेल की जान चली गई है।


यह एयरक्राफ्ट चाइम्स एकेडमी का था और पायलट रात के अंधेर में विमान को लैंड कराने का प्रयास कर रहा था। सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान बगल के एक खेत में चला गया और क्रैश कर गया।

एकेडमी के सूत्रों के मुताबिक एयरक्राफ्ट का मॉडल Cessna 172 है। इसका कॉकपिट शीशे का होता है और इसमें रात में उड़ान भरने की सुविधा होती है। चाइम्स एकेडमी के वेबसाइट के अनुसार, यह संस्थान कमर्शियल पायलट और प्राइवेट पायलट के लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग देता है।
हादसे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जाहिर किया है।