जेपी नड्‌डा ने भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय

Share

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रीअमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह की ओर जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव भाजपा के चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह को दिया गया है। जेपी नड्डा ने नामांकन भर दिया है। नड्‌डा का निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना जाना तय है। आज ही सभी प्रदेश के अध्यक्षों का नामांकन भी किया जा रहा है। जेपी नड्‌डा का निर्विरोध अध्यक्ष बनना लगभग तय है। जेपी नड्डा आज नामांकन करेंगे और आज ही उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है। अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही पार्टी अध्यक्ष हैं। अब जेपी नड्डा बीजेपी के 11वें पार्टी अध्यक्ष होंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा को लेकर कहा है कि उनमें संगठनात्मक खूबियां हैं, सबको साथ लेने की क्षमता है। वे वर्षों से बीजेपी के साथ जुड़े हैं और उनकी अगुवाई में पार्टी नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के कई बड़े पार्टी दफ्तर मौजूद हैं। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन से पहले बीजेपी मुख्यालय को सजाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बैठकों में संगठन चुनाव पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को नए बीजेपी अध्यक्ष का सम्मान करेंगे।