हिंडन एयरपोर्ट जुड़ेगा रोडवेज बस सेवा से

Share

 गाजियाबाद: हिंडन सिविलियन टर्मिनल को रोडवेज बस सेवा से जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट से हो रही उड़ानों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने रोडवेज के एआरएम को इसके लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपी रोडवेज से कहा कि वह टर्मिनल को विभिन्न स्थानों से जोड़ने के लिए बसें चलाएं।

कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम डॉ़ अजय शंकर पांडेय और हिंडन एयरपोर्ट के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में कर्मचारियों और यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि एयरफोर्स स्टेशन के रनवे के किनारे चेन लिंक फैंसिंग के लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने 3.43 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। सिविलियन टर्मिनल के पास ड्रेन का निर्माण शुरू हो गया है। इसे जल निगम कर रहा है।

बैठक की खास बातें

– एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों और अफसरों के लिए कोई नेटवर्क नहीं है। डीएम ने कहा कि इसे BSNL के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए कंपनी के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं।

-टर्मिनल के अफसरों ने जरूरी उपकरण रखने के लिए जगह न होने की बात कहकर पास की जमीन की मांग की। इस पर डीएम ने संबंधित अफसरों को जमीन लीज पर लेने के निर्देश दिए।

– टर्मिनल रोड पर बाइकर्स स्टंट करते हैं, इनसे निपटने के लिए डीएम ने एसएसपी को कदम उठाने के लिए कहा।

– डीएम ने बैठक के दौरान प्रयागराज और लखनऊ की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस के अफसरों से बात की

3 महीने में 37 दिन रद्द रही पिथौरागढ़ की उड़ान

हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए हैरिटेज एविएशन की उड़ान सेवा 14 अक्टूबर से 17 जनवरी के बीच 37 दिन रद्द रही। समीक्षा के दौरान यह मामला डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय के सामने आया। इस पर उन्होंने हैरिटेज एविएशन के सीईओ को उड़ान सेवा सुचारू करने के लिए पत्र लिखा है।