मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नामांकन भरने रवाना हुए मां से आशीर्वाद लेकर

Share

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मां का आशीर्वाद लेकर नई दिल्ली विधानसभा की सीट से नामांकन भरने के लिए निकल चुके हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंच गए हैं। नई दिल्ली के ऐतिहासिक वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के बाद केजरीवाल ने अपना रोड शो शुरू प्रारंभ कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुली जीप में सवार होकर रोड शो कर रहे हैं। यहां पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी मौजूद हैं।

नामांकन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी पार्टी का 10 गारंटी कार्यक्रम लॉन्च कर दिया है। केजरीवाल की दस गारंटी’ नाम के इस कार्यक्रम में जगमगाती दिल्ली से लेकर कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं देने की गारंटी की गई है। इसमें जहां झुग्गी, वहीं मकान का वादा भी शामिल है। इसके अलावा स्वच्छ पानी, स्वच्छता, बेहतर शिक्षा, अच्छा इलाज, प्रदूषण से निजात और ट्रैफिक सिस्टम में सुधार की बातें कहीं गई हैं।

चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए केजरीवार जहां पूरी दिल्ली में अपनी पार्टी की योजनाओं का ब्यौरा दे रहे हैं, वहीं उनके परिवार ने नई दिल्ली सीट पर जाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता और बेटे पुलकित ने रविवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की अंसारी कॉलोनी में AAP का रिपोर्ट कार्ड घर-घर जाकर लोगों को दिया और लोगों से अरविंद केजरीवाल को वोट देने की अपील की।