गौरव चंदेल हत्याकांडः पुलिस को मिली 20 दिन बाद कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार

Share

नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड का खुलासा हो गया है। गौरव चंदेल हत्याकांड में मिर्ची गैंग का एक सदस्य हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम उमेश बताया जा रहा है।

उमेश मिर्ची गैंग का सदस्य है और बुलंदशहर के रायपुर का रहने वाला है। हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी आरोपी के कब्जे से बरामद की गई है। गौरव चंदेल की हत्या 32 बोर की पिस्टल से की गई थी। 

बताया जा रहा है कि मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट की पत्नी और आशु के कुछ साथियों को भी हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि आज रात पुलिस साढ़े आठ बजे प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देगी। फिलहाल आशु जाट अभी नहीं पकड़ा गया है, उस पर एक लाख का इनाम है। गौरव चंदेल की हत्या करने वाले मिर्ची गैंग के आशु और अन्य सदस्यों ने हापुड़ में बीते दिनों भाजपा नेता की हत्या की थी।

हापुड़ पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर आशू जाट की पत्नी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के बारे में साढ़े आठ बजे प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी।