रबूपुरा: अपने खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को रबूपुरा कोतवाली पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
गांव नगला केसरी के रहने वाले करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ विभाग ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली न होने पर उन्होंने ट्यूबबेल से अपने घरों के लिए बिजली ले रखी है। हर माह वह अपना बिल जमा करते हैं। दो दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने छापेमारी कर बिजली आपूर्ति बंद कर दी। उन पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मौके पर भाकियू की गीता भाटी, कर्ण ठाकुर, बलराज भाटी, पुष्पा देवी, प्रेमवती, प्रमोद राज, धर्म सिंह, बुंदू सिंह, मुकेश, कल्लू, सलमान, चंदर, सीमा, मीना और राधा मौजूद रहे।