अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया पर लगाया AAP विधायक ने टिकट बेचने का आरोप, आप नेता संजय सिंह ने दी ये सफाई

Share

नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर से राम सिंह नेताजी को टिकट देने से नाराज आप विधायक एनडी शर्मा ने अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर कई गंभीर आरोप जड़ दिए हैं। इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि जब किसी को टिकट नहीं मिलता है, तो स्वाभाविक है कि वे आहत होता है और टिकट नहीं मिलने पर ऐसे बयान आम हैं।

विधायक एनडी शर्मा ने आराेप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने मुझे यह कहते हुए अपने आवास पर बुलाया था कि राम सिंह (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपए देकर अपने निर्वाचन क्षेत्र का टिकट लिया है। उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। मैंने मना करने के बाद वहां से चला आया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने बदरपुर विधानसभा का टिकट 21 करोड़ रुपए में राम सिंह नेता जी को बेच दिया है। विधायक एनडी शर्मा ने आगे कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।