हरियाणा। पांच साल पहले महिला की हत्या के लिए सुपारी लेने के आरोपी जिला करनाल के गांव रावर निवासी मंगत व उसके दो साथियों संदीप व प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रिमांड पर चल रहे करनाल निवासी सोम की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। एएसपी अजित शेखावत और सफीदों सीआईए इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि 30 अक्तूबर 2014 को सोमा ने मंगत को सुपारी देकर अपने छोटे भाई मृतक सुनील की पत्नी ज्योति की हत्या करवा दी थी। सोमा अपनी पत्नी की हत्या करवाना चाहता था, लेकिन मंगत ने मना कर दिया। इस पर पैसे नहीं मिलने पर सोमा ने अपने छोटे भाई की पत्नी ज्योति की हत्या करवा दी।
सीआईए टीम ने ज्योति की हत्या की साजिश रचने वाले उसके जेठ सोमा को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले मंगत व उसके साथियों प्रदीप व संदीप गांव रावर जिला करनाल को भी रविवार को करनाल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है।