गाज़ियाबाद। महानगर में बदलते मौसम के चलते मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते मलेरिया विभाग ने शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद नालों में मलेरिया व डेंगू के मच्छरों को खत्म करने के लिए जगह-जगह दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है।
मलेरिया विभाग के इंस्पेक्टर डेजी त्यागी ने बताया कि शहर में जगह-जगह खुले नाले जानलेवा बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। जगह-जगह पानी भरा हुआ है जिससे डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया का मच्छर का लार्वा पैदा हो जाता है और इससे गंभीर बीमारियां हो जाती हैं। इस सबकी रोकथाम के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।