महापौर आशा शर्मा ने की व्यापारियों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील

Share

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने शहर के व्यापारियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करें। अगर उनके पास सिंगल यूज प्लास्टिक बची हुई है तो वह नगर निगम के जोनल कार्यालयों में जमा करा दें जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक को रीसाइकिल किया जा सके।

महापौर ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह 1 सप्ताह के अंदर निगम के मुख्यालय और जोनल कार्यालय पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक जमा करा दें ताकि व्यापारियों के खिलाफ नगर निगम को कोई भी अभियान ना चलाना पड़े और ना ही व्यापारियों पर कोई दंडात्मक कार्रवाही करनी पड़े।

अगर 1 सप्ताह के अंदर व्यापारी इस क्रम में अनुपालन नहीं करते तो वह नगर निगम की कार्रवाई और जुर्माने के लिए तैयार रहें। नगर निगम पर्यावरण और स्वास्थ्य खेलने वाले लोगों को अब बख्शने के मूड में नहीं है। अगर कोई भी व्यापारी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करता पाया गया तो निश्चित रूप से उसे दंडित किया जाएगा।