गाजियाबाद। रघुनाथपुर बिजलीघर पर पिछले 25 दिनों से 12 गांवों के किसान व मजदूरों द्वारा जन अधिकार मोर्चा के बैनर तले चलाये जा रहे आंदोलन के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितम्बर को बिजलीघर पर किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र पण्डित जी ने की व संचालन टीकम नागर ने किया। किसानों की पंचायत सुबह 10 बजे से ही शुरू हुई जिसके बाद किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु दोपहर 2 बजे विधुत विभाग के मुख्य अभियंता राकेश राणा किसानों के बीच पहुँचे। किसानों ने 8 सूत्रय मांगो का ज्ञापन मुख्य अभियंता को सौंपा।
मुख्य अभियंता राकेश राणा ने किसानो को भरोसा दिलवाया कि उनकी सभी समस्याओं का हर हाल में समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट जेई गोपीचंद को उनके पद से हटा दिया गया हैं, साथ ही आश्वासन दिया की भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी को कही भी कार्यभार नही दिया जाएगा। जेई के खिलाफ उच्च स्तर की जांच कराई जा रही हैं। 7 दिन में जांच पूरी होने के बाद भ्र्ष्टाचारी को बर्खास्त किया जायेगा। किसानों पर लगाये गए बिजली चोरी के झूठे मुकदमो की जांच करा कर वापस लिए जाएंगे। कनेक्शन पी० डी० के नाम पर हुई धांधली की जांच करा कर दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य अभियंता ने कहा कि किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। किसान नेता बाबू सिंह आर्य ने कहा कि पूरे जिले में बिजली विभाग के निचले स्तर के अधिकारियों ने लूट मचा रखी हैं। मुख्या अभियंता राकेश राणा से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने कहा कि माननीय राकेश राणा जी के आश्वासन से किसानों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। ऐसा लग रहा है की अब जाकर किसानों को हर हाल में न्याय मिलेगा।
पंचायत में मुख्य रूप से किसान नेता सतपाल चौधरी, देहात मोर्चा के मंतराम नागर, विनय खारी, आनन्द नागर,,मा०मनोज नागर, दिनेश प्रधान,पीतम यादव,करतार प्रधान,विजयपाल मुखिया, टीकम नागर,जितेंद्र प्रमुख,राकेश पहलवान,सुशील प्रधान,वीरेंद्र प्रधान, राजवीर प्रधान, नितिन प्रधान,महेंद्र नागर, टेकराम नागर,टेकन यादव, नेपाल सिंह, राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।