ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने बिसरख रोड स्थित कान्हा फार्म हाउस के पास एक गोदाम में चल रही अवैध शराब की फैक्टरी की धरपकड़ की है। पुलिस ने फैक्ट्री से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो भागकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस को यहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए कहा कि बादलपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब उपरोक्त जगह छापा मारा तो मौके पर भारी मात्रा में मिलावटी शराब तैयार की जा रही थी।
मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार निवासी सुभाष नगर सिहानी गेट, गाजियाबाद व गौरव गुप्ता निवासी कमला क्वार्टर जीटी रोड, थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के समय आरोपी खाली बोतलों में शराब भर रहे थे। एसएसपी के मुताबिक़ मौके पर 40 ड्रम खाली, एक ड्रम में करीब 180 लीटर अवैध शराब, अरुणाचल मार्का शराब के पव्वे की 180 पेटी, कांच के 200 पव्वे, 15 बोतल खाली आदि सामान बरामद किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुनील व गौरव गुप्ता संगठित गैंग बनाकर काम कर रहे थे। वह अपने फरार साथियों सोनू गोयल व देवेंद्र यादव के साथ मिलकर मिलावटी शराब तैयार करने के अलावा अन्य राज्यों से शराब लाकर ग्रेटर नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। गोदाम का मालिक देवेंद्र यादव भी इस काम में शामिल था। गोदाम कालोनी के अंदर है। किसी को शक न हो, इसलिए वह गोदाम के बाहर खाली ड्रम आदि रखवा देता था।