अच्छी खबर : गाज़ियाबाद में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा चलाया जा रहा है ‘फ्री मेडकल कैंप’, रोज़ाना 50 से अधिक रोगी आकर करा रहे हैं निशुल्क इलाज

Share

ग़ाज़ियाबाद : बदलते मौसम, प्रदूषित वातावरण व खान पान मे मिलावट के डर के चलते हम सभी का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है और इसके लिये नियमित व्यायाम व समुचित इलाज ज़रूरी है, चाहे वह किसी भी पद्धति से हो। यह बात यहॉ प्रताप विहार स्थित गुरुद्वारा दशमेश दरबार मे निःशुल्क एक्यूप्रेशर, मेग्नेट व सुजोक चिकित्सा प्रणाली वाले कैम्प मे ‘मौलाना आज़ाद एजूकेशन फॉउडेशन’ के सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कही।

इस कैम्प में डा० डी के शर्मा द्वारा कमर दर्द, घुटनो मे दर्द रहना, सर्वाइकल दर्द, सियाटिका दर्द व अन्य कई तरह के रोगों का इलाज किया जा रहा है। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि रोज़ाना लगभग पचास से अधिक रोगी आकर अपना निःशुल्क इलाज करा रहे है और उन्हें लाभ भी हो रहा है। इस मौक़े पर बार एसोशिएशन, ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी, प्रबन्ध समिति के महामन्त्री सुखविन्दर सिंह, सरंक्षक झुझार सिंह व चरनजीत सिंह आदि सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।