गाजियाबाद। ग़ाज़ियाबाद में प्रथम जिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2019 -20 बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। यह आयोजन जिला सॉफ्टबॉल संघ गाजियाबाद के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के सेवायोजन संघ के चेयरमैन श्री संजीव त्यागी एवं अध्यक्ष मोहित चौधरी से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार 24 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन गाजियाबाद के महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम दिनेश गोयल, चेयरमैन आरकेजीआईटी ग्रुप की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के आयोजक के रूप में अरविंद, सचिव कुलदीप बंसल, सुबोध त्यागी, मीडिया प्रभारी पंकज सिं,ह जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, ज्ञानेंद्र सिंघल , संदीप वर्मा, अश्वनी शर्मा, एवं संघ के सभी सदस्य शामिल रहे।
जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन संजीव त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपने देश-प्रदेश का और जिले का नाम रोशन करेंगे ऐसी हमारी शुभकामनायें हैं और हम सब अपने जिले से खिलाडी चुनकर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक खिलाने का काम अवश्य करेंगे। सभी संघ के लोग इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।