गाज़ियाबाद। आज शालीमार गार्डन मण्डल के वार्ड 78 के ‘रोज पार्क’ में प्रखर विचारक, एकात्म मानववाद के प्रणेता, राष्ट्र सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले एवं अंत्योदय के प्रणेता परम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी।
सबसे पहले भाजपा नेता पप्पू पहलवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक मुक्ति अभियान के तहत शपथ ली तथा रोज़ पार्क के चारों तरफ़ सफ़ाई अभियान चलाया तथा पार्क में पौधारोपण कर दीन दयाल जी को याद किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव शर्मा ने बताया कि पंडित जी एकात्म मानव वाद के जिस सिद्धांत को लेकर चले थे (कि समाज के अंतिम पायदान पे खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर भी सुधरना चाहिए) उनके इसी सिद्धांत के साथ आज की मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ जैसी सैकड़ों योजनाओ से ग़रीबों को लाभान्वित कर पंडित दीन दयाल जी के सपनो को साकार किया है।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा नेता संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, मण्डल अध्यक्ष सिमल शर्मा, एस के भासीन, मनोज मिश्रा, सुजीत कुमार, संजय सिंह, राजेन्द्र कोकरिया, बी बी शर्मा, अंगद सिंह, आर पी सिंह, भूषणलाल तिंगलो, देवेन्द्र चौधरी, राज जैन, सुमन गिगो, मनोज शर्मा, धर्मेन्द्र भदौरिया, राहुल शर्मा, एस के झा समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।