नोएडा: नोएडा: यूपी के नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश पर एक लाख रुपये का ईनाम था। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि जारचा इलाके में करीब तीन महीने पहले 65 लाख रुपये की लूट की गयी थी। अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो ये लोग भागने लगे। पुलिस ने इन्हें घेरने की कोशिश की तो इन्होंने फायरिंग शुरु कर दी।
इस पर पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इस अपराध में शामिल अपराधी इरशाद और उसके साथी अरमान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और दोनों को ही इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इनके पास से मोटरसाइकिल, तमंचे और कारतूस मिले हैं।