निगम की बोर्ड बैठक आज, केवल एजेंडे में शामिल प्रस्तावों पर ही हुई चर्चा

Share

गाजियाबाद। आज निगम बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड बैठक में कुल 62 प्रस्तावों को पेश किया गया। जिसमें पालतु डॉगी के रजिस्ट्रेशन की फीस 5000 रुपये से कम करने का प्रस्ताव पेश किया गया। निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है बैठक में प्रश्नकाल के स्थान पर एजेंडे में शामिल प्रस्तावों पर ही चर्चा हुई। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई जिसमें इसमें मेयर आशा शर्मा, नगर आयुक्त के अलावा शहर के सभी 100 वॉर्डों के पार्षदों को शामिल करने के लिए निगम प्रशासन ने आमंत्रित किया। बैठक में कई वॉर्डों में विकास कार्य कराने के लिए भी प्रस्ताव पेश किए गए, जो करीब 15 लाख रुपये से अधिक की लागत के थे।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा-

  1. सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु 918 सफाई कर्मचारी और अतिरिक्त रखना।
  2. लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देने का प्रस्ताव।
  3. न्यू गांधी नगर में पावर हाउस के सामने वाले पार्क को शहीद स्क्वाइन लीडर समीर अब्रोल के नाम से रखने का।
  4. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए करीब 18 हजार वर्ग मीटर जमीन की मांग का प्रस्ताव।
  5. सेप्टिक टैंक के मटिरियल के डिस्पोजल के लिए बायलॉज का निर्माण, इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव भी रखा गया।
  6. म्युनिसिपल बॉन्ड के लिए 36 हजार वर्ग मीटर जमीन को बंधक रखने का प्रस्ताव भी बैठक में पेश किया। जमीन की कीमत करीब 201 करोड़ रुपये है। इस जमीन को निगम बैंक में बंधक रखकर 150 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने की इजाजत सेबी से ली।
  7. हाईस्पीड ट्रेन के लिए एनसीआरटीसी के लिए 5 हजार वर्ग मीटर की डिमांड की गई।