पर्यावरण के प्रति अब है सजग होने का समय-अजय गर्ग

Share

गाजियाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजरानी गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक अजय गर्ग एक पर्यावरण चिंतक भी हैं। जिसके चलते वे लगातार वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देते हैं। इसी क्रम में श्री गर्ग ने अपनी माता राजरानी गर्ग के नाम से पौधारोपण किया। इस मौके पर उनकी पूरी टीम मौजूद रही। जिन्होंने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक वृक्षरोपण कर हरियाली को प्रोत्साहन देंगे।

इस मौके पर अजय गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को अच्छी तरह पता चल गया है कि ऑक्सीजन की कीमत क्या है। हमने प्रकृति से छेड़छाड़ कर ऑक्सीजन का लेबल घटा दिया और प्रदूषण बढ़ा दिया। जिसके चलते हमें इस संकट का सामना करना पड़ा। हमें संकट से सबक हासिल करना चाहिए और निर्णय लेना चाहिए कि लगातार वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देंगे। ताकि हमारा वातावरण प्रदूषण रहित हो जाए। इसका सबसे अच्छा रास्ता है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें साथ ही लोगों को भी प्रोत्साहित करें कि वृक्षारोपण में आगे आकर अपना सहयोग दें।

गौरतलब है कि इस मौके पर विकास अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अनिल धामा, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।