मरने वालों की संख्या हुई 2549 -26,235 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली :- देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 78 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3722 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 78,003 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 134 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2549 तक पहुंच गई है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में विदेशी भी हैं। राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1849 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 26,235 मरीज स्वस्थ हो कर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 49,219 एक्टिव मामले हैं।
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार है-
अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 2137(+47), अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 80(+15), बिहार-940(+111), चंडीगढ़-187, छत्तीसगढ़- 59, दिल्ली –7998(+765), दादरा नगर हवेली- 1, गोवा -7, गुजरात- 9267(+364), हरियाणा-793(+13), हिमाचल प्रदेश-66(+1), झारखंड-173(+1), कर्नाटक- 959(+34), केरल -534(+10), मध्यप्रदेश- 4173(+187), महाराष्ट्र- 24427 (+1495), मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-13, ओडिशा-538(+101), पुदुचेरी-13, पंजाब- 1924(+10), राजस्थान- 4348(+202), तमिलनाडु- 8718(+509), तेलंगाना- 1367+(41), त्रिपुरा-155(+1), जम्मू-कश्मीर-971(+37), लद्दाख-43(+1), उत्तरप्रदेश में 3729(+65), उत्तराखंड -72(+4), पश्चिम बंगाल में 2173 (+117) मामलो की पुष्टि हो चुकी है।