बाइक से गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
कोडरमा, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत देवीपुर पंचायत के ग्राम कर्मागढ़ा में शराब के नशे में एक व्यक्ति की बाइक से गढ़े में गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान केदार सिंह (42 ) के रूप में की गयी है।
बताया जा रहा है कि मृतक केदार सिंह अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था, जो कर्मागढ़ा में ही आम बागवानी के बांस के घेराबंदी से टकराकर सड़क के किनारे गढ़े में गिर गया। ठंड में रात भर बाहर रह गया जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह टहलते ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी।
सूचना पाते ही नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। मृतक दिहाड़ी मजदूर था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
—————