बस्तर पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की वीरता को लेकर महेश्वर नाग द्वारा गाया गया हल्बी गीत जारी किया
जगदलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर में पुलिस जवानों के हौसले, उनकी वीरता का बखान करते हुए बस्तर जिले की पुलिस ने वर्ष 2024 के अंतिम दिन आज मंगलवार काे बस्तर संभाग के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की वीरता को लेकर बस्तर की क्षेत्रीय बोली हल्बी में बनाये गये करीब साढ़े 4 मिनट का एक गीत बस्तर पुलिस ने जारी किया है। जारी किए गये गीत में जवानाें की वीरता काे प्रर्दशित करता फाेटाे-विडियाें मिलाकर वीडियो एलबम की तरह बनाया गया है ।जिसे जगदलपुर बस्तर जिला में पदस्थ एएसपी महेश्वर नाग ने नेपथ्य में रहकर गाया है। इस गाने को अब लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। विदित हाे कि बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में पदस्थ एएसपी महेश्वर नाग धमतरी के नगरी के रहने वाले हैं। वे 2007 बैच के डीएसपी हैं और वर्तमान में जगदलपुर में एएसपी के पद पर पदस्थ हैं।
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि 5 साल पहले इस गाने को वे रिकॉर्ड कर चुके थे। इसमें म्यूजिक और प्ले बैक सिंगर्स सभी बस्तर के ही युवा हैं। एएसपी ने बताया कि इस गाने काे उन्होंने स्वयं लिखा है। करीब 2 से 3 दिन में गाना बनाकर उसे रिकॉर्ड भी कर लिया गया था। उन्हाेने कहा कि बस्तर के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की नक्सलियों के साथ लगातार मुठभेड़ हो रही है, इसमें जवानों को कामयाबी मिल रही है। इसलिए उनकी वीरता को लेकर बस्तर में तैनात जवानों, परेड की वीडियो सभी को मिलाकर इस गाने को वीडियो एलबम की तरह बनाया गया है और आज 31 दिसंबर को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है। महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस की नौकरी के साथ-साथ उन्हें गाने का भी शौक है। वे अब तक 5 गाने बनाकर रिकॉर्ड भी कर चुके हैं, इसके अलावे शॉर्ट फिल्में भी बनाते हैं। इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिल चुका है।