मौसेरे ससुर पर कोल्डड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
मुरादाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की एक महिला ने रविवार को पुलिस को दी तहरीर में अपने मौसेरे ससुर पर कोल्डड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के कांठ रोड निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में मोरा मुस्तकम निवासी अपने मौसेरे सुसर वैद्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पूर्व वह अपनी मौसिया सास से मिलने के लिए गई थी लेकिन वह घर पर नहीं थीं। उसके मौसेरे सुसर ने उसे घर पर रोक लिया और कोल्डड्रिंक में नशा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित वैद्यनाथ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपित घर से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।