महाकुंभ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने को शुरू हुआ ऑपरेशन इण्टरगेट व ऑपरेशन चक्रव्यूह

Share

महाकुंभ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने को शुरू हुआ ऑपरेशन इण्टरगेट व ऑपरेशन चक्रव्यूह

प्रयागराज, 27 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ 2025 को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देश पर ऑपरेशन इण्टरगेट एवं ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू किया गया। अभियान के तहत महाकुंभ नगर एवं प्रयागराज के निकाश द्वार एवं प्रवेश करने वाले संदिग्धों की गहन तलाशी ली गई। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने दी।

उन्होंने बताया कि यह एक गोपनीय अभियान शुरू किया गया है। महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कड़ा निर्देश है। जिसके मद्देनजर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह एवं शाम को जनपद के प्रवेश एवं निकास मार्ग पर संदिग्धों की गहन चेकिंग की गई।

इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत,पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्धों से पूछताछ की गई और उनके वाहनों के कागजात चेक करने के साथ अन्य संदिग्ध सामानों की भी चेकिंग की गई।

—————