वन विभाग ने सागौन लकड़ी, फर्नीचर, चौखट जप्त किए, विराेध में ग्रामीणाें ने किया चक्काजाम
बीजापुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सामान्य वन परिक्षेत्र बीजापुर व इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के बीजापुर बफर जाेन अंतर्गत ग्राम मोदकपाल के कुछ घरों में दबिश देकर वन अमले ने सागौन से बने फर्नीचर जप्त किया गया है। वन विभाग की इस कार्यवाही पर ग्रामीणों ने आज बुधवार काे नेशनल हाइवे जाम कर वन विभाग की कार्यवाही को गलत बताते हुए जप्त सागाैन वापस करने की मांग की। लगभग घण्टे भर से ज्यादा तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। अधिकारियाें की समझाईस के बाद यातायात बहाल करवा दिया गया है। लेकिन मांगें नहीं मानने पर दोबारा नेशनल हाईवे जाम करने की बात ग्रामीण कह रहे हैं।
वनविभाग और इंद्रावती टाइगर रिजर्व की टीम ग्राम मोदकपाल के पांच घरों में रखा सागौन लकड़ी, फर्नीचर, चौखट बरामद किया था। विदित हाे कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए ग्रामीण इन दिनों अपने घर के दरवाजे खिड़की और चौखट के लिए सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बीजापुर सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक द्रिवेदी ने बताया कि सागौन से बना फर्नीचर जब्त किया गया है। वही इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर बफर परिक्षेत्र अधिकारी दीपक बघेल ने बताया कि उनकी टीम अभी मेजरमेंट कर रही है। इसके बाद ही सागौन की कीमत का आंकलन हो पायेगा।