नेत्र जांच शिविर  और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

Share

 नेत्र जांच शिविर  और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

खूंटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। नेत्र वसंत परियोजना के तहत साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से एसजीवीएस खूंटी के जरिये महात्मा एन.डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल, सुंदारी तोरपा में मंगलवार को नेत्र जांच शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिविर में 104 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 18 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। कार्यक्रम के दौरान सर्वांगीण ग्राम विकास संस्था के अध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए। कंबलों का दान वृंदा ज्वेलर्स और पैरागोन फाइनेंस के जरिये किया गया।

—————