जींद:बसपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जींद, 24 दिसंबर (हि.स.)। बीएसपी द्वारा मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन और धरना व प्रदर्शन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में देशव्यापी और सड़कों पर आंदोलन व धरना व प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद जींद में उप तहसीलदार बलराम जाखड़ को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बसपा नेताओं आजाद सहरावत व देशराज सरोहा एडवोकेट ने बताया कि अभी हाल ही में सदन के अंदर हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के बारे में टिप्पणी करके बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की गरिमा और अस्तित्व को ठेस पहुंचाई है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने इस बात पर गहरा दुख प्रकट किया है।
बहुजन समाज पार्टी ने ज्ञापन में मांग की कि शीघ्र कार्यवाही कर देश के लोगों के संविधान पर बने भरोसे को कायम रखने का काम करें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल, सूरत सिंह, लाला पुरूषोत्तम दास, राजेश मेहन्दिया, राकेश दहिया, महावीर कोयल, महेंद्र चावला, द्वारका फुलिया, राहुल कटारिया आदि मौजूद रहे।
—————