बागपत में तीन हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस की परीक्षा

Share

बागपत में तीन हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस की परीक्षा

बागपत, 22 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा-2024 छोड़ दी। वहीं, प्रथम पाली में 3162 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले हैं।

जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा आयोजित हो रही है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की प्रथम पाली परीक्षा में 5194 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसके सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 3162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने रविवार को जनता वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत के परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से परीक्षा केद्रों पर सर्दी से बचाव की व्यवस्था से लेकर परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गयी है। प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। सभी परीक्षा केेंद्रों पर पुलिस बल तैनात है।