मऊगंजः रूम हीटर से रजाई में आग लगने से झुलसी वृद्ध महिला की मौत
मऊगंज, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में देवतालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुड़मनिया में शनिवार तड़के रूम हीटर से कमरे में लगी आग से 90 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई। परिजन वृद्धा को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया है।
मृतक 90 वर्षीय ललिता तिवारी के पुत्र राजेश तिवारी ने बताया कि ठंड से बचने के लिए हमेशा रूम हीटर कमरे में लगा रहता था। शुक्रवार-शनिवार की रात रूम हीटर लगाया था, लेकिन शनिवार तड़के करीब तीन बजे अचानक रजाई में आग लग गई। जब तक हम उनके कमरे में पहुंचते, आग काफी भड़क चुकी थी। किसी तरह आग को बुझाया गया और बुरी तरह झुलसी अपनी मां ललिता तिवारी को अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।