बीडीओ ने कर्रा में किया धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन
खूंटी, 19 दिसंबर (हि.स.)। कर्रा लैम्पस स्थित गोदाम में गुरुवार को धान अभिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन कर्रा की प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेसिया और प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर बीडीओ स्मिता नागेशिया ने कहा कि किसान औने-पौने दाम पर बिजोलियों को धान की बिक्री न करें। आप सभी किसान लैंपस में आकर धान का बिक्री करें, ताकि आपको सरकार के द्वारा 24 रु प्रति किलो धान का मूल्य मिले।
मौके पर 20सूत्री अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने कहा कि गांव-देहात के भोलेभाले किसानों को बिचौलिया बरगलाकर औन-पौने दाम में धान खरीद कर बाजार में अच्छी कीमत पर बेचते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप लोग सरकार के जरिये निर्धारित मूल्य 24 रुपये प्रति किलो की दर ही नजदीकी लैम्पस में जाकर धान का बिक्री करें। मौके पर बीटीएम स्नेह लता तिग्गा, कर्रा पंचायत मुखिया रश्मि लकड़ा, समाजसेवी विनोद प्रसाद सोनी, जनसेवक दोचा ओड़िया, किसान मंटू महतो, दीपू केशरी, लालू महतो आदि उपस्थित थे।
—————