सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : लक्ष्य सेन ने इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को हराया, भारत की उन्नति ने थाईलैंड की पोर्नपिचा को दी मात
लखनऊ, 28 नवम्बर (हि.स.)। शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में संघर्ष भरी जीत के साथ महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। पुरुष एकल में भारत के शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने अंतिम आठ में जगह बनाई। योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें महिला एकल में गैर वरीय भारत की उन्नति हुड्डा ने उलटफेर कर थाईलैंड की पोर्नपिचा को 21-18, 22-20 से हराकर जीत दर्ज की।
शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने हमवतन इरा शर्मा को 21-10, 12-21, 21-15 से हराया। बीडब्लूएफ में 147वीं रैंकिंग इरा के खिलाफ जीत के लिए विश्व में 18वीं वरीय सिंधु को मशक्कत करनी पड़ी। पहला गेम विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण व डबल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सिंधु ने आसानी से जीता। दूसरे गेम में सिंधु शुरू में पिछड़ गई और इरा ने 11-1 तक की बढ़त बना ली थी। वहीं दूसरी वरीय मालविका बंसोड महिला, तीसरी वरीय किरण जार्ज पुरुष एकल एवं मिश्रित युगल में भारत की बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी उलटफेर का शिकार हो गए। महिला युगल में पिछले संस्करण की उपविजेता शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो के साथ प्रिया कोन्जेंगबम व श्रुति मिश्रा की पांचवीं वरीय भारतीय जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंच गई।
लक्ष्य की माइसनम से होगी टक्कर
तीसरे व निर्णायक गेम में पीवी सिंधु ने एक-एक अंक के लिए संघर्ष के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की। पीवी सिंधु की अब चीन की डाई वांग से टक्कर होगी। पुरुष एकल में भारत के शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को आसानी से सीधे गेम में 21-14, 21-13 से हराया। राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता लक्ष्य की अब अगले दौर में भारत के माइसनम लुआंग मेरबा से टक्कर होगी। मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में भारत को शीर्ष वरीय बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी की हार से झटका लगा। इस जोड़ी को मलेशिया के लू बिंग कून व हो लो यी ने 19-21, 21-16, 21-13 से हराया।महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रिया कोन्जेंगबम व उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा की पांचवीं वरीय भारतीय जोड़ी हमवतन कविप्रिया सेल्वम व सिमरन सिंघी के खिलाफ 21-15, 21-12 की जीत से अंतिम आठ में पहुंच गई।भारत के आयुष ने मलेशिया के जस्टिन होह को हराया
शीर्ष वरीय भारत की तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा ने चीनी ताइपे की चेन सू यू व यी यिन एच को 21-19, 8-21, 21-12 से और दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी ने भारत की अश्विनी भट्ट व शिखा गौतम को 21-13, 21-10 से हराया। महिला एकल में गैर वरीय भारत की श्रीयांशी वाली शेट्टी ने उलटफेर करते हुए दूसरी वरीय भारत की मालविका बंसोड को 21-12, 21-15 से हराया। महिला एकल में ही गैर वरीय भारत की उन्नति हुड्डा ने थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइइकेवांग को 21-18, 22-20 से उलटफेर भरी जीत के साथ अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया। पुरुष एकल में दूसरी वरीय भारत के प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के ले डक फट को 21-15, 21-8 से और भारत के आठवीं वरीय आयुष शेट्टी ने मलेशिया के जस्टिन होह को 21-12, 21-19 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
जापान के शोगो ओगावा ने भारत के किरण जार्ज को दी मात
जापान के शोगो ओगावा ने तीसरी वरीय भारत के किरण जार्ज को 19-21, 22-20, 21-11 से हराकर उलटफेर किया। महिला एकल में भारत की तस्नीम मीर ने पांचवीं वरीय भारत की अनुपमा उपाध्याय को 21-15, 13-21, 21-7 से हराया। पुरुष युगल में दूसरी वरीय भारत के हरिहरण व आरके रेथिना साबापति ने थाईलैंड के पी.काओसामंग व टैनडान पी. को 21-18, 21-17 से और भारत के साई प्रतीक व पृथ्वी के.राय ने चीन के चेन झू जून व जीआर हान को 21-14, 22-20 से हराया। मिश्रित युगल में भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियानाथ, पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो और महिला युगल में भारत की रूतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा भी जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंच गए।