शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी

Share

शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी

जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को शादी समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी जयपुर पहुंची। इसके अलावा निजी कार्यक्रम में शामिल होने सिंगर हनी सिंह भी अपने दोस्तों के साथ जयपुर पहुंचे।

राहुल गांधी एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए शाम साढे चार बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें रिसीव करने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष राजस्थान टीकाराम जूली सहित विधायक और अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर अशोक गहलोत ने सूत की माला पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया, जबकि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने राहुल को गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान विधायक अमीन कागजी और विधायक रफीक खान मौजूद रहे।

राहुल गांधी के थोड़ी देर बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अखिलेश यादव को 21 किलो फूलों से बनी माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के साथ फोटो खिंचवाई।

राहुल से पहले प्रियंका गांधी और उनका परिवार पहले ही जयपुर पहुंच चुका था। प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आ चुकी थी। अब वो जयपुर आईं हैं। एक सप्ताह पहले भी चुनाव प्रचार के बीच प्रियंका गांधी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर आईं थीं और बेटे रेहान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वापस चुनाव प्रचार के लिए चली गई थी।

गोयल परिवार की ओर से शादी समारोह आज रामबाग होटल में है। यहां भाविनी मित्तल और यशार्थ गोयल की शादी का समारोह है। यथार्थ गोयल प्रियंका गांधी के बेटे रेहान के मित्र है। सियासी हस्तियां इसी शादी के लिए जयपुर पहुंची है। दोपहर में राहुल और अखिलेश से पहले जयपुर एयरपोर्ट में सिंगर हनी सिंह स्पॉट हुए। हनी सिंह ने इस दौरान ब्लैक रंग की टी-शर्ट और टाउजर पहन रखा था। एयरपोर्ट से बाहर आते हुए हनी सिंह ने अपने फ्रेंड्स को तीन फिंगर दिखाकर अभिनंदन स्वीकार किया।

—————