बैंक के बाहर किसानों का हंगामा
हल्दौर, 21 नवंबर ( हि.स.)। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी मे स्थित प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक में कुछ दिन पहले लाखों का घोटाला बैंक कर्मियों द्वारा किया गया है। उसका कोई समधान अभी तक नहीं हुआ हैं। गुरुवार को एक बजे ग्रामीणों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के तत्वधान में बैंक के सामने धरना दिया। जिला अध्यक्ष चौ.विकास, जिला महा सचिव चौ. पार्थ, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी राकेश ने बैंक मैनेजर राजेश भाटी से वार्ता कर जल्द से जल्द ग्रामीणों का पैसा वापस करने कि मांग की है। हल्दौर थाना अध्यक्ष रामप्रताप भी धरना स्थल पर आये और बैंक के उच्चाधिकारियाें से फोन पर बात की। बातचीत में आर एम ने किसानों की रकम दस दिन में लौटाने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि गाँव पावटी के प्रथमा बैंक में किसानों के खातों से लाखों की जमा रकम निकाले जाने की बात सामने आने पर किसानों ने घरना प्रदर्शन किया था। उसके बाद बैंक अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी।