चतरा में डैम में डूबने से किशोर की मौत
चतरा, 17 नवंबर (हि.स.)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के बलुरी गांव निवासी संतोष चंद्रवंशी के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की मौत रविवार को बागदुलवा डैम में डूबने से हो गई। परिजनों ने बताया कि वह अपने फुफेरा भाई के साथ डैम के पास खेल रहा था। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
फूफेरा भाई ने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी। जब तक उसे निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई। डैम से निकालकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य के लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने घर का एकलौता पुत्र था।
——————