चतरा में कोल वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, रिम्स रेफर
चतरा, 17 नवंबर (हि.स.)। टंडवा थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप रविवार को तेज रफ्तार एक कोल वाहन ने बाईक सवार को रौंद दिया। इस घटना में बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को रिम्स रेफर किया गया है।
घटना में घायल व्यक्ति की पहचान राहम गांव निवासी शुकर भुईयां के पुत्र गणु भुईयां के रूप में की गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क को जाम रखा। पुलिस प्रशासन के पहल पर घायल बाईक सवार के आश्रितों को ढाई लाख रुपये मुआवजा दिया गया।
—————