शिक्षकों की मांग काे पूरा करने  हेतु किरण देव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा 

Share

शिक्षकों की मांग काे पूरा करने  हेतु किरण देव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा 

जगदलपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा किये गये मांग को पूरा करने को लेकर जगदलपुर विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने पहल करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर शिक्षकाें की मांग पूरा करने का निवेदन किया गया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आज विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने गत 17 अक्टूबर को पत्र क्रमांक 499 के माध्यम से जगदलपुर विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें उल्लेख था कि छग स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासकीय संवर्ग) भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार प्राचार्य पद पर पदोन्नति प्रदान किया जाये। जिस पर विधायक किरण देव के द्वारा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर मांग पूरा करने निवेदन किया गया है। संघ के प्रदेशध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव तथा जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि विगत चार माह पूर्व से अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर गोपानीय चरित्रवली तथा चल अचल संपत्ति कि जानकारी जमा कराई जा चुकी है, परन्तु आगे क़ी कारवाही रुकी हुई है। छग टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति क़ी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया है।