रामगढ़ डीसी ने दो कुख्यात अपराधियों को किया जिला बदर, आठ अपराधी हर दिन लगाएंगे हाजिरी
रामगढ़, 9 नवंबर (हि.स.)। डीसी चंदन कुमार ने शनिवार को दो कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। साथ ही आठ अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है। डीसी ने बताया कि कुछ अपराधी जेल से छूटकर व्यावसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हैं। ठेकेदारों, व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों, सीसीएल के पदाधिकारियों, कर्मियों को लेवि के लिए भयभीत करने का कार्य करते हैं। वैसे अपराधियों पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि अब्दुल अंसारी, जयनगर निवासी और तबरेज अंसारी, रोचाप निवासी, थाना पतरातु को आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जिला बदर किया गया है। अभियुक्तों को आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा को छोड़ना होगा एवं जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
डीसी ने बताया कि दिलावर खान उर्फ दिलावर अंसारी, रोचाप निवासी, रिजवान अंसारी, जयनगर निवासी, थाना पतरातू, रवि ठाकुर, मुरपा निवासी, थाना मांडू (कुज्जू), ध्रुव उरांव, आरा कांटा 7 नंबर निवास, थाना मांडू (कुज्जू), सागर सोनकर उर्फ राजा, गोलपार तिरंगा चौक निवासी, थाना रामगढ़, गोलू कुमार वर्मा, थाना चौक पुराना शिव मंदिर रामगढ़ थाना के पीछे निवासी, थाना रामगढ़, नसीम अंसारी, गोलपार निवासी थाना रामगढ़, और पप्पू अंसारी उर्फ मोबिन अंसारी, पलानी निवासी, थाना पतरातु, जिला रामगढ़ को आगामी 3 महीने के लिए प्रतिदिन 10:00 बजे थाना प्रभारी के समक्ष हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है।
—————