मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी हड़ताल पर, कंपनी के स्टाफ करेंगे मीटर रीडिंग : एसएस. पांडव

Share

मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी हड़ताल पर, कंपनी के स्टाफ करेंगे मीटर रीडिंग : एसएस. पांडव

जगदलपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में मीटर रीडर्स विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके चलते विद्युत कंपनी जगदलपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एसएस पांडव ने कार्यपालन अभियंता, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता की बैठक ली। इसमें निर्देश दिया कि मीटर रीडर्स के हड़ताल से मीटर की रीडिंग प्रभावित नहीं होना चाहिए, क्योंकि कंपनी के स्टाफ रीडिंग करेंगे और इसके लिए कंपनी 25 मशीन खरीद रहे हैं, जिससे रीडिंग प्रभावित नहीं हो सके। मीटिंग में कार्यपालन अभियंता एसके ध्रुव, सुदीप खेस, सहायक अभियंता निरंजन सिंह कंवर, नंदलाल काशी, कनिष्ठ अभियंता डीसी मांझी आदि शामिल रहे। कंपनी के अधीक्षण अभियंता एसएस पांडव ने कहा कि मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी के हड़ताल में होने पर कंपनी का स्टाफ रीडिंग करेगा। इसमें लापरवाही होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

—————